Short Sad Story in Hindi: Moti – मोती
में उन् दिनों करीबन ८-९ साल की थी . शाम की 6 बाजे दोस्तों के साथ खेलके घर लौट रही थी. ठण्ड की मौसम थी. दोस्तों के घर और मेरे घर के बीच में आधा किलोमीटर की फासला था. घर और २०० कदम की दुरी पे था. उस जगह घने पेड़ों से भरा था. मेने सुनी एक नन्हा सा कुत्ता बचा उधर खड़ा होक रो रहता. तो मेने पास जाके देखि तो उसकी माँ उसीके पास मरी पडिहै. शायद कोई बेरेहम आदमी उसके गाड़ी धक्का दे दी हो. और वो बच्चा उसकी माँ की दूद को पिने की कोशिश तो कर रहा था पर दूद ना मिलने की कारण बेचारा भूक से रो रहता. उससे क्या पता था की उसकी माँ और इस दुनिया में और नह्नि थी. ये तो एक बचा था बाकि के बचे गए कहना ये सोच ही रहीथी की याद आया दो दिन पहले एक बच्चा इसी रस्ते में मरी पडीथी उसका भी एक्सीडेंट हो गईथी